Wednesday, January 11, 2012

जागृति यात्रा

जागृति यात्रा एक अनुभूत यत्न हैं,
मतवालों को जोड़ने का सफल प्रयत्न हैं |

मन में विश्वास था ,
लोगों में उत्साह था,
८००० km की यात्रा का ,
एल अलग ही अंदाज़ था |

ट्रेन में चहकती रातें थीं ,
Role Models की जोशीले बातें थीं |

स्वादिष्ट व्यंजनों का भरमार था ,
रहने ,खाने , पीने और नहाने का अनूठा व्यवधान था |

विविधताओं का मधुर मेल था,
सिखने सिखाने का रेलम-रेल था |

"यारों चलो" का जो गाना था,
करता सबको दीवाना था |

Panel-Discussion में तृप्त करती प्यालें थीं ,
अभिलाषित यात्रीओं की उत्कंठित सवालें थीं |

“उद्यम जनित विकास” का ये नारा था ,
भारत से गरीबी , अशिक्षा और बेरोज़गारी भगाने का सफल इरादा था !

जागृति यात्रा एक अनुभूत यत्न हैं ,
मतवालों को जोड़ने का सफल प्रयत्न हैं |

No comments: